धक्का देने से गई थी बुजुर्ग व्यक्ति की जान
भोपाल:गुनगा इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक ने बुजुर्ग के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें धक्का दिया था, जिससे बाद गिरने से उनकी मौत हो गई थी. थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि रामप्रसाद विश्वकर्मा (80) ग्राम महोली थाना गुनगा में रहते थे और खेती किसानी करते थे.
घर के पीछे ही उनकी कुछ जमीन है. इसी जमीन से लगी हुई उसी गांव में रहने वाले गुर्जर परिवार की जमीन है. जमीन को लेकर दोनों परिवारों में कुछ विवाद चल रहा था. शुक्रवार सुबह इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच बहसबाजी चल रही थी. रामप्रसाद ने कुछ बोलना चाहा तो गुर्जर परिवार के एक युवक सोनू गुर्जर ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे रामप्रसाद जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए. परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए बैरसिया स्थित शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने धक्का देने वाले आरोपी सोनू गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.