सासन चौकी पुलिस की कार्रवाई
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 15 दिसम्बर। सासन चौकी पुलिस ने ग्राम काम तिराहा पर घेराबन्दी कर एक ट्रैक्टर को दबोच लिया और उसके कब्जे से रेत से भरे ट्रैक्टर को जप्त कर अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध की है। यह कार्रवाई चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा के देखरेख में की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 दिसम्बर को चौकी सासन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम काम के म्यार नदी से एक व्यक्ति बिना नम्बर का ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत लेकर ग्राम पिंपरा तरफ जा रहा है । जहा सासन चौकी पुलिस ने स्टाफ के साथ ग्राम काम तिराहा पहुँच कर रेड कार्यवाही करने की तैयारी कर रही थी तभी ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर और रेता को जप्त कर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध धारा 303(2) 31725 बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम 1952 के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई में सउनि विनय अग्निहोत्री, प्रआर अरविन्द सिंह, अमित जायसवाल, आर मुलेेन्द्र मिश्रा, राज कुमार शाक्य का सराहनीय योगदान रहा।