भोपाल, 15 दिसंबर. टीटी नगर स्थित नर्मदा भवन के सामने एक बदमाश ने बाइक सवार स्कूली छात्र को रोका और शराब पीने के लिए पांच सौ रुपयों की मांग की. छात्र ने जब रुपये देने से इंकार किया तो उसने छुरी से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, अड़ीबाजी और चाकूबाजी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रोहित मेवाड़ा (18) बिलकिसगंज, झागरिया जिला सीहोर का रहने वाला है और बारहवीं कक्षा में पढ़ता है. शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह अपने दोस्त दीपक मेवाड़ा के साथ बाइक से सात नंबर से लिंक रोड नंबर दो होकर अपने गांव झागरिया जा रहा था. नर्मदा भवन के पास पहुंचने पर एक युवक ने उसे रोक लिया और अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के लिए पांच सौ रुपये मांगने लगा. रोहित ने रुपये देने से इंकार किया तो वह छुरी निकालकर मारने लगा. रोहित ने छुरी का वार रोका तो वह दाहिने हाथ की गदेली में लग गई, जिससे खून निकलने लगा. हमला करने के बाद आरोपी ने अपना नाम सोनू राठौर उर्फ बंजारा बताया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
000000000
छुरी लेकर घूम रहा युवक पकड़ाया
भोपाल, 15 दिसंबर. टीटी नगर पुलिस ने एक युवक को छुरी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि जवाहर चौक पुलिस चौकी के पास एक युवक छुरी लेकर घूम रहा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदेही युवक ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास अवैध रूप से रखी एक छुरी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अयान अली उर्फ अन्ना (20) प्रताप नगर पार्क के पास थाना श्यामला हिल्स बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.