ठेकेदार के एकाउंट से जालसाज ने उड़ाए 1.34 लाख 

पेटीएम कर्मचारी बनकर लगाई 57 हजार की चपत

भोपाल, 15 दिसंबर. सायबर जालसाजों ने एक ठेकेदार को फोन लगाकर पैसा ट्रांसफर करने के बहाने क्यूआर कोड भेजने का बोला और बैंक एकाउंट से 1.34 लाख रुपये निकाल लिए. घटना अप्रैल 2022 की बताई गई है, जिसकी शिकायत की जांच के बाद सायबर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है. इसी प्रकार एक अन्य युवक को पेटीएम कर्मचारी बनकर जालसाज ने फोन लगाया और बातों में उलझाकर 57 हजार रुपए एकाउंट से निकाल लिए. सायबर क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सुभाष कालोनी अशोका गार्डन में रहने वाले पंचानन डिंगल ठेकेदारी करते हैं. वह ऑनलाइन पेमेंट का लेन-देन करते हैं. अप्रैल 2022 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन लगाया और बोला कि वह उनके एकाउंट में 20 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहा है. उसने क्यूआर कोड भेजने का बोला. पंचानन को लगा कि कोई व्यक्ति पेमेंट करना चाहता है, इसलिए उन्होंने क्यूआर कोड भेज दिया. उसके बाद पंचानन के एसबीआई एकाउंट से 80 हजार रुपए, पीएनबी के एकाउंट से 49 हजार रुपए और यूके बैंक के खाते से 5 हजार रुपये कट गए. ठगी का एहसास होने पर ठेकेदार ने मामले की शिकायत सायबर क्राइम ब्रांच में की थी. लंबी जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.

व्यवसायी के एकाउंट से उड़ाए 57 हजार

इधर, हबीबगंज इलाके में रहने वाले एक युवक के पेटीएम एकाउंट से जालसाज ने 57 हजार रुपये निकाल लिए. जानकारी के अनुसार संदीप सोनी साईबाबा कालोनी हबीबगंज में रहते हैं और खुद का व्यवसाय करते हैं. फरवरी 2023 में उनके पास एक व्यक्ति ने पेटीएम बैंक का कर्मचारी बनकर फोन किया और बातों में उलझा कर तीन बार में कुल 57 हजार रुपये पेटीएम एकाउंट से निकाल लिए. संदीप ने शिकायत में बताया कि इस दौरान उन्होंने न तो किसी को कोई ओटीपी भेजा और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया था. इसके बावजूद एकाउंट से रुपये कट गए. ठगी की शिकायत संदीप ने सायबर क्राइम ब्रांच में की थी. पुलिस ने लंबी जांच के बाद अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

विधवा महिला को ससुराल वालों ने पिलाया जहर 

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 15 दिसंबर. नजीराबाद इलाके में रहने वाली एक विधवा महिला को ससुराल वालों द्वारा जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में सास समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास […]

You May Like