फेड, बीओई, बीओजे की मौद्रिक नीति पर रहेगी बाजार की नजर

मुंबई 15 दिसंबर (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर सस्ते भाव वाले शेयरों में तेज खरीददारी यानी ‘बॉटम फिशिंग’ की बदौलत बीते सप्ताह करीब आधी फीसदी चढ़े घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह अमेरिकी फेड रिजर्व, बैंक ऑफ इंगलैंड (बीओई) एवं बैंक ऑफ जापान (बीओजे) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे तथा अमेरिका के जीडीपी आंकड़ों पर नजर रहेगी।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 424 अंक अर्थात 0.52 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर नौ सप्ताह के उच्चतम स्तर 82133.12 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 90.5 अंक यानी 0.4 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24768.30 अंक हो गया।

वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान मिडकैप 106.9 अंक अर्थात 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 47776.62 अंक हो गया जबकि स्मॉलकैप 93.3 अंक यानी 0.2 प्रतिशत की गिरावट लेकर 56957.46 अंक रह गया।

विश्लेषकों के अनुसार, बीते सप्ताह शुक्रवार को बाजार में आई तेजी से दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी सप्ताह के अंत में सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। निचले स्तर से उछाल यह संकेत देता है कि बाजार में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अच्छी तरह काम कर रही है।

इसके साथ ही इस वर्ष नवंबर में महंगाई के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सहनीय स्तर के भीतर आने तथा सब्जियों की कीमतों में मौसमी सुधार के कारण खाद्य कीमतों में और अधिक कमी आने की उम्मीद की बदौलत आरबीआई की फरवरी में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बन सकती है। खाद्य पदार्थाें की कीमतों में कमी आने से इस वर्ष नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई घटकर 5.48 प्रतिशत पर आ गयी जबकि पिछले माह अक्टूबर में यह 6.21 प्रतिशत पर रही थी।

इनके अलावा आईआईपी और कोर सेक्टर के आंकड़ों में क्रमिक सुधार वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही की तुलना में दूसरी छमाही में बेहतर आय प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहा हैं। फिलहाल, यह माना जा रहा है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली कम हो गई है। इससे कम से कम अल्पावधि से मध्यम अवधि में निवेश धारणा को और बल मिलेगा। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीदों के अनुरूप आने के बाद निफ्टी के आईटी सूचकांक एक नए उच्च स्तर पर पहुंच गया और सप्ताह के दौरान इसमें लगभग तीन प्रतिशत की तेजी आई, जिससे अगले सप्ताह फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है।

अगले सप्ताह भी बाजार में निवेशकें की बॉटम फिशिंग की रणनीति जारी रहने की उम्मीद है। इसके अलावा निवेशकों की अमेरिकी फेड, बीओई और बीओजे की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे तथा अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों पर भी नजर रहेगी।

Next Post

अमेरिकी रिपब्लिकन ‘डेलाइट सेविंग टाइम’ को रद्द करने के लिए दबाव डालेंगेः ट्रम्प

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 15 दिसंबर (वार्ता) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डेलाइट सेविंग टाइम (डीएसटी) को खत्म करने की कोशिश करेगी, जो ‘बहुत महंगा’ है। श्री ट्रम्प ने सोशल मीडिया मंच […]

You May Like