रतलाम: जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को गिरफ्तारी के चौथे दिन शनिवार को जमानत मिली। बाहर आते ही विधायक ने वीडियों के माध्यम से उनके साथ हुए घटनाक्रम और डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होने का मामला विधानसभा में उठाने की बात कही हैं।उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को जिला अस्पताल में विधायक डोडियार जिला अस्पताल पंहुचे थे। यहां उनका डॉ. सीपीएस राठौर के साथ विवाद हो गया था। वीडियो भी सामने आया था।
डॉक्टर ने विधायक को अपशब्द कहे तो विधायक की भी डॉक्टर से तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। इसके अगले दिन विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ स्टेशन रोड थाना में धरने पर बैठने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। डॉक्टरों ने भी विधायक के बर्ताव को लेकर थाने में शिकायत की थी। डॉक्टर के सस्पेंड नहीं होने के विरोध में 11 दिसम्बर को बिना अनुमति के विधायक व उनके समर्थक शहर में नेहरु स्टेडियम में आंदोलन करने वाले थे। यहां जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में भीड़ नहीं आ सके इसलिए बैरिकेडिंग की थी और विधायक को गिरफ्तार भी कर लिया था। शनिवार को रतलाम एसडीएम कोर्ट ने विधायक डोडियार को समर्थकों के साथ जमानत के आदेश कर दिए हैं।
विधायक के साथ 11 दिसंबर को जिले के भूरालाल पिता हुमजी देवदा रावटी, दीपक पिता हीरालाल निनामा विनोबा नगर, दिनेश पिता रामाजी माल रामपुरिया तथा दिलीपसिंह पिता लखनलाल तड़वी सिहोर, छोटू पिता राधू गरवाल रावटी, सिद्धार्थ पिता स्व. आरएन गुप्ता भोपाल, ध्यानवीर पिता दर्शनसिंह डामोर जाम्बूखादन, दिनेश पिता कानजी बड़ी सरवन, पप्पू पिता कमजी डामोर अडवानिया, मांगीलाल पिता नेमजी राणा पांडिचरी, जितेंद्र पिता कोजाराम राणा व गौतमपुरी पिता प्रकाशपुरी, करण पिता धरमसिंह कर्मा सीहोर को बंजली क्षेत्र में अनुमति बगैर प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल रतलाम भेजा था। सभी को विधायक डोडियार के साथ जमानत मिल मिल गई है।