स्वच्छता और क्लाइमेट मिशन के लिए जनता को जागरूक करे

पार्षदों का अभ्यास वर्ग संपन्न

इंदौर:शहर को स्वचातमे नंबर वन बनाए रखना और क्लाइमेट मिशन के लिए जनता को जागरूक करने के लिए वार्ड में सतत सक्रिय रहना होगा। यह बात आज सिटी फारेस्ट में पार्षदों के अभ्यास वर्ग में महापौर ने कही।आज शहर में बढ़ते प्रदूषण , विकास कार्यों , स्वच्छता में इंदौर को गोल्डन क्लब सिटी प्रतियोगिता में अव्वल लाने के लिए अधिकारियों, महापौर एवं पार्षदों के साथ चर्चा रखी गई थी। बिचौली हप्सी के सिटी फारेस्ट में आयोजित अभ्यास वर्ग में पार्षदों को आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि सेवन स्टार और वेटर प्लस सिटी ही गोल्डन क्लब सिटी प्रतियोगिता में भाग ले सकती है। इंदौर उक्त दोनों केटेगरी में शामिल है। इसके लिए स्वच्छता को लेकर वार्ड स्तर पर जनता के साथ मेलजोल बढ़ाए। नागरिकों को जानकारी देकर समझाए कि स्वच्छता मिशन में कचरा और अन्य वस्तुओं को निगम के माध्यम से ही निपटान करे । सड़कों पर भी फेंके। इस बार गोल्डन क्लब सिटी बनाना है शहर को और उसमें लेकर में आपकी भूमिका अहम है।
महापौर ने पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि वार्ड में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ले। पिछले दो वर्षो एमआर जो काम शुरू किए थे और उसमे क्या काम बाकी है। कार्यों की गुणवत्ता जांचे। नागरिकों से बात करे , सतत संपर्क में रह कर विकास कार्यों की समीक्षा करे। साथ ही जनता के परेशानी दूर करने के लिए अधिकारियों से चर्चा करे।
इस मौके पर क्लाइमेट मिशन के चेतन सोलंकी ने बताया कि एक साल में एक घर से 10000 हजार कॉर्बन उत्सर्जन होता है। इसको रोकना जरूरी है। यह 300 सौ साल तक रहेगा। इससे समझा जा सकता है कि आगे क्या हालत बनेंगे। पार्षदों से कहा कि शहर में 20 प्रतिशत उत्सर्जन कम करने के लिए जनता को जागरूक करने होगा। व्यक्तिगत संपर्क कर समझाना होगा, तब ही हम मिशन को सफल कर पाएंगे।इस अवसर पर पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, सभी पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Next Post

मप्र विद्युत कंपनी को झटका, विज्ञापन नोटिस निरस्त

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पदोन्नति को अन्य तरीके से भरे जाने को दी गई थी चुनौती जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट ने कंपनी के उस विज्ञापन नोटिस को निरस्त कर दिया जिसके तहत रिक्त पदों पर संविदा आधार पर सेवानिवृत्त अधिकारियों की नियुक्ति […]

You May Like