सोहागी घाटी में फिर सडक़ हादसा, दो ट्रक भिड़े

एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला

नवभारत न्यूज

रीवा, 14 दिसम्बर, रीवा में हादसों की घाटी के नाम से मशहूर सोहागी घाटी में फिर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई. घटना शनिवार की सुबह 4 बजे की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें चालक स्टेरिंग के पास बुरी तरह से फंस गया. इस सडक़ दुर्घटना के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकालने में 1 घंटे का समय लग गया. बताया गया कि दोनों ट्रक रीवा से प्रयागराज जा रहे थे. जहां ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हो गया.

घटना की सूचना पाकर सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को स्टेरिंग से बाहर निकाला. इसके बाद चालक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. चालक का नाम कुलदीप कुमार बताया गया है. जिसे गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सोहागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायल को ट्रक से बाहर निकाला.

सोहागी घाटी हादसे की घाटी

उल्लेखनीय है कि सोहागी घाटी में आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोग आवाज भी उठाते रहते हैं. जब कोई बड़ा हादसा होता है तो आला अफसर यहा आकर निरीक्षण करते है और उसके बाद फाइल दब जाती है. भीषण बस हादसे के बाद अधिकारियों की टीम पहुंची थी और जांच कमेटी अपर कलेक्टर के नेतृत्व में गठित की गई थी. सडक़ हादसे का कारण पता लगाने यह कमेटी बनी थी और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार की, उसके बाद मामला ठण्डे बस्ते में दब गया. हर चौथे दिन यहा हादसा होता है, अब तक सैकड़ो लोगो की मौत भी हो चुकी है. स्थानीय लोग सोहागी घाटी को हादसे की घाटी कहने लगे है.

Next Post

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण दवा वितरण

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह. सर्वे भवन्तु सुखिन : सर्वे संतु निरामाया: की भावना से जयंत मलैया विधायक दमोह के सौजन्य से व पीपुल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित पंडित के नेतृत्व में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का […]

You May Like