एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला
नवभारत न्यूज
रीवा, 14 दिसम्बर, रीवा में हादसों की घाटी के नाम से मशहूर सोहागी घाटी में फिर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई. घटना शनिवार की सुबह 4 बजे की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें चालक स्टेरिंग के पास बुरी तरह से फंस गया. इस सडक़ दुर्घटना के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकालने में 1 घंटे का समय लग गया. बताया गया कि दोनों ट्रक रीवा से प्रयागराज जा रहे थे. जहां ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हो गया.
घटना की सूचना पाकर सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को स्टेरिंग से बाहर निकाला. इसके बाद चालक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. चालक का नाम कुलदीप कुमार बताया गया है. जिसे गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सोहागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायल को ट्रक से बाहर निकाला.
सोहागी घाटी हादसे की घाटी
उल्लेखनीय है कि सोहागी घाटी में आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोग आवाज भी उठाते रहते हैं. जब कोई बड़ा हादसा होता है तो आला अफसर यहा आकर निरीक्षण करते है और उसके बाद फाइल दब जाती है. भीषण बस हादसे के बाद अधिकारियों की टीम पहुंची थी और जांच कमेटी अपर कलेक्टर के नेतृत्व में गठित की गई थी. सडक़ हादसे का कारण पता लगाने यह कमेटी बनी थी और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार की, उसके बाद मामला ठण्डे बस्ते में दब गया. हर चौथे दिन यहा हादसा होता है, अब तक सैकड़ो लोगो की मौत भी हो चुकी है. स्थानीय लोग सोहागी घाटी को हादसे की घाटी कहने लगे है.