वाशिंगटन 14 दिसंबर (वार्ता) अमेरिकी केन्द्रीय कमान (सेंटकॉम) के प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने इज़रायल का दौरा कर वहां के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ़ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हेलेवी और अन्य रक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की है।
सेंटकॉम ने शनिवार को यह जानकारी दी।
केन्द्रीय कमान ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “11-13 दिसंबर को जनरल कुरिल्ला ने इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ़ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हेलेवी के निमंत्रण पर इज़रायल का दौरा किया। लेफ्टिनेंट जनरल हेलेवी और रक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा जनरल कुरिल्ला ने इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़, आईडीएफ की उत्तरी कमान के कमांडर मेजर जनरल ओरी गॉर्डिन और इज़राइली वायु सेना कमांडर मेजर जनरल तोमर बार से मुलाकात की।”
बयान में कहा गया कि चर्चा सीरिया में चल रही स्थिति और अन्य रणनीतिक और क्षेत्रीय खतरों के खिलाफ़ तैयारियों सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर केंद्रित थी।
बयान में कहा गया कि श्री कुरिल्ला ने लेबनान की मौजूदा स्थिति और इजरायल और लेबनान के बीच शत्रुता को स्थायी रूप से समाप्त करने की दिशा में चल रहे प्रयासों की ”गहरी समझ हासिल करने” के लिए उत्तरी कमान मुख्यालय का दौरा किया।
इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने नवंबर के अंत में लेबनानी आंदोलन हिज्बुल्लाह के साथ अमेरिका की मध्यस्थता में युद्ध विराम को मंजूरी दी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि कथित ईरानी खतरे पर ध्यान केंद्रित करने और गाजा पट्टी में हमास को अलग-थलग करने के लिए युद्ध विराम की आवश्यकता थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर हिज्बुल्लाह ने समझौते का उल्लंघन किया तो इजरायल फिर से उसके खिलाफ अभियान शुरू करेगा।
सीरिया के सशस्त्र विपक्ष ने गत आठ दिसंबर को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। रूसी अधिकारियों ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने सीरियाई संघर्ष के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने के बाद राष्ट्रपति पद छोड़ दिया और सीरिया छोड़ने पर उन्हें रूस में शरण दी गई।
मोहम्मद अल-बशीर को हयात तहरीर अल-शाम और अन्य विपक्षी समूहों द्वारा गठित इदलिब-आधारित प्रशासन ने 10 दिसंबर को अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किया गया था। उन्होंने बाद में घोषणा की कि अंतरिम सरकार का गठन किया गया है और यह मार्च 2025 तक बनी रहेगी।