पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से भागी आरोपी महिला

कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास से गांजा सहित पकड़ी गई थी महिला

कटनी:कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में शुक्रवार को बच्ची के इलाज के लिए लाई गई एक महिला आरोपी फरार हो गई है। आरोपी महिला के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़ंकप मच गया है। महिला को 27 नवंबर की रात कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा था। जिसके बाद से वह जेल में थी।पुलिस ने बताया कि रीठी थाना क्षेत्र के बूढ़ा ललितपुर गांव निवासी दिललगी पति मेसलाल पारधी (27) के 6 वर्षीय बीमार बच्ची रोही पारधी का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां से आरोपी पारधी महिला पुलिस कर्मियों को चकमा देकर अपनी बच्ची को लेकर फरार हो गई है। पुलिस टीम आरोपी पारधी महिला की तलाश कर रही है। फिलहाल फरार हुई आरोपी महिला का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। अलग-अलग पुलिस टीमों को गठन कर फरार हुई आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि 27 नवंबर की रात करीब तीन बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच की ओर बनी पानी की टंकी के पास से पुलिस ने दो पारधी महिलाओं को 120 किलो गांजा सहित पकड़ा था। गांजे की कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी गई थी। जिन पारधी महिलाओं को गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था। उसमें रीठी थाना क्षेत्र के बूढ़ा ललितपुर गांव निवासी दिललगी पति मेसलाल पारधी (27) और आशियाना पति विशाल पारधी (24) का नाम थी। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया था कि गांजा उड़ीसा से लेकर आईं थी। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया था।इसी मामले की आरोपी महिला दिल्लगी पारधी के बेटी रोही की तबियत खराब हो जाने के कारण उसे मां सहित जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां से वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गई है।
पुलिस टीम गठित, संभावित ठिकानों में दबिश
जिला अस्पताल में लाई गई गांजा तस्करी की आरोपी महिला के फरार हो जाने से पूरे पुलिस विभाग में हड़ंकप मच गया है। महिला के फरार होने की सूचना पर कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है। आरोपी महिला की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों को गठन किया गया है। पुलिस टीम फरार हुई आरोपी पारधी महिला के संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है। साथ ही रीठी क्षेत्र के जंगली इलाकों में भी उसकी खोजबीन की जा रही है। हालांकि पुलिस टीम को महिला के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है। पारधी समाज कि महिलाएं काफी शातिर होती है। बंजारों की तरह घूमने के कारण उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों के जंगली रास्तों की भी जानकारी होती है, यही वजह है कि फरार हुई आरोपी पारधी महिला की तलाश में काफी मशक्कत पुलिस को करनी पड़ेगी।
इनका कहना है
गांजा सहित पकड़ी गई महिला जिला अस्पताल से फरार हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फरार हुई आरोपी महिला की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों को गठन किया गया है। महिला के मिलने के संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है।
आशीष शर्मा,
टीआई, कोतवाली

Next Post

जिले में पर्याप्त भंड़ारण तो फिर खाद्य उर्वरक परसवाड़ा से कहां गायब

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email किसानों ने रोकी रबी की बोवाई परसवाड़ा (बालाघाट): सेवा सहकारी समिति परसवाड़ा अन्तर्गत आने वाले किसान विगत एक माह से खाद और उर्वरक ना मिलने की वजह से बहूत परेशान हो रहे है, किसान रबी और अन्य […]

You May Like