अठाना से विवाहिता युवती अपने पीहर से 5 दिसंबर से लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

नीमच: जिले के तहसील जावद अंतर्गत गांव अठाना से विवाहिता युवती अपने पीहर से 5 दिसंबर से लापता है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी 6 दिसंबर को जावद पुलिस थाने पर की गई है। लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। अब निराश पिता लाला दास बैरागी और उनके परिजन लडक़ी का पता लगाने की फरियाद लेकर आज नीमच के एसपी कार्यालय पर पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए आवेदन में लडक़ी के पिता लाला दास बैरागी ने बताया गया कि 5 दिसंबर को प्रात: 8 बजे मैं दुकान चला गया था और मेरी पत्नी सीमा खेत पर काम करने गई थी। तब मेरी बेटी घर पर ही थी। शाम को लौटने पर जब मैंने अपनी लडक़ी के बारे में पूछा तो पत्नी सीमा ने बताया कि टीना ने मुझे फोन लगाकर बताया था कि वह अपने ससुराल बिसलवास कला जा रही है। इसके बाद मैंने जब फोन लगाया तो मोबाइल बंद आ रहा था।

लडक़ी के ससुराल, आसपास व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन पता नहीं चला। आवेदन में अमर सिंह पिता मांगू सिंह पर युवती को ले जाने का शक जताया गया है। परिजनों का कहना है कि जिस दिन से लडक़ी गायब है उसी दिन से अमर सिंह का भी पता नहीं चल पा रहा है। जावद पुलिस द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। आवेदन में लाला दास ने अपनी पुत्री का जल्द से जल्द पता लगाने की गुहार लगाई है।

Next Post

जिम में वर्कआउट करते युवक को आया अटैक, अस्पताल पहुंचते तोड़ा दम

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन: शहर के डायवर्सन रोड स्थित जिम में ट्रेडमिल पर एक्रसाईज कर रहे एक 22 वर्षीय युवक की हृदयाघात से मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अचानक घबराहट होने पर युवक को अस्पताल ले जाया […]

You May Like