सरिया भेजने के बहाने जालसाजों ने ठगे 1.69 लाख 

डायरी आने के बाद बजरिया ने दर्ज किया केस

भोपाल, 13 दिसंबर. सायबर जालसाज ठगी के लिए रोजाना नए-नए पैंतरे खोजते रहते हैं. बजरिया इलाके में रहने वाले एक युवक को जालसाजों ने लोहे के सरिया भेजने के नाम पर 1.69 लाख रुपए ठग लिए. सरिया नहीं मिलने पर फरियादी ने कंपनी को ईमेल किया तो पता चला कि उक्त कंपनी से उनकी कोई बात नहीं हुई है. उसके बाद कंपनी के अधिकारी ने रायपुर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. केस डायरी भोपाल आने के बाद बजरिया पुलिस ने असल कायमी कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार बजरिया में रहने वाले अंकित विश्वकर्मा को लोहे की सरिया मंगवानी थी. इसके लिए नवंबर महीने में उन्होंने रायपुर की एक कंपनी से संपर्क किया. यह कंपनी गोयल टीएमटी सरिया की सप्लाई पूरे देश में करती है. कंपनी के अधिकारियों ने सरिया भेजने के लिए अंकित से रकम ट्रांसफर करने का बोला. अंकित ने बताए गए एकाउंट में 1.69 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उन्हें सरिया की सप्लाई नहीं की गई. काफी समय बीतने के बाद अंकित ने कंपनी को ईमेल के माध्यम से जानकारी देते हुए उन्हें सप्लाई किए जाने वाले सामान की इनवाइस, अधिकारियों के मोबाइल नंबर और पेंमेंट की डिटेल भेजी. कंपनी ने जब अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि भेजी गई इनवाइस उनकी कंपनी के नहीं, बल्कि उनकी जैसी किसी फर्जी कंपनी की थी, जिसकी स्पेलिंग में मिस्टेक करके अंकित को गुमराह किया गया था. कंपनी के अधिकारी ने रायपुर की उरला थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शून्य पर केस दर्ज कर डायरी भोपाल भेजी, जिसके बाद बजरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. मोबाइल के आधार पर चल रही जांच वास्तविक कंपनी ने अपनी जांच में पाया कि जिन नंबरों से अंकित से संपर्क किया गया था, वह मोबाइल उनके यहां काम करने वाले किसी कर्मचारी के नहीं थे. यहां तक कि बताए गए नाम के अधिकारी भी उस कंपनी में काम नहीं करते हैं. जालसाजों द्वारा दी गई इनवाइस में इस प्रकार से स्पेलिंग की हेरफेर की गई थी, जिससे ग्राहक को वास्तविक कंपनी होने का ही आभास होता था. अब पुलिस संबंधित मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवा रही है.

Next Post

तेज रफ्तार कार ने आटो में मारी टक्कर 

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 13 दिसंबर. कोहेफिजा स्थित लालघाटी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने आटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में आटो चालक और उसमें बैठी दो सवारियों को चोट आई है. पुलिस ने कार चालक […]

You May Like