नवभारत
बागली। भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत इकाई द्वारा कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिए क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के नाम उनके प्रतिनिधि कमल जायसवाल को लिखित आवेदन पत्र देकर मांग की गई है। कि केंद्र सरकार शीघ्र ही सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए पूर जोर प्रयास करें इस दौरान जटाशंकर महंत बद्री दास जी महाराज, धर्माचार्य कनिष्क द्विवेदी पंडित सतनारायण व्यास पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भागीरथ सोरठ, मालवा प्रांत महिला इकाई की उपाध्यक्षा शोभा गोस्वामी देवास जिला उपाध्यक्ष सुनील योगी बागली नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल यादव अधिवक्ता देवेंद्र गोस्वामी जटाशंकर सेवा समिति के युवा सदस्य सोमेश उपाध्याय बजरंग दल के धर्मेंद्र गुरु पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सोरठ, युवा व्यवसायी महेंद्र सोरठ अनिल कटारिया, राज सोरठ पंडित राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में मात्र शक्ति खुशी सोरठ मुस्कान सोरठ अंशिका सोरठ तथा भारत तिब्बत समन्वय संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सोरठ परिवार के सदस्यों को नए प्रतिष्ठान की बधाई भी दी गई।