दुकानों के शेड, ओटले और फुटपाथ से हटाया अतिक्रमण

यातायात व्यवस्था सुधार के लिए राजमोहल्ला क्षेत्र में रिमूवल कार्रवाई

इन्दौर: शहर के यातायात की सुमग बनाने के लिए आज राज मोहल्ला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई. मुहिम में करीब 130 से ज्यादा दुकानों के टीन शेड, ओटले और फुटपाथ से कब्जे हटाए गए.प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अमले ने आज यातायात सुगम बनाने की दृष्टि से झोन क्रमांक-02 राजमोहल्ला चौराहा के आस पास में कुल 130 दुकानों के बाहर टीन शेड, ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

निगम अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने बताया कि राजमोहल्ला चौराहे पर खालसा कॉलेज एवं वैष्णव ट्रस्ट के कॉमन पैसेज में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. निगम द्वारा दुकानों पर लगे 60 टीन शेड, 30 ओटले तथा 40 फुटपाथ पर बने पक्के निर्माण हटाए गए. साथ ही यातायात विभाग द्वारा फुटपाथ से 22 वाहनों को जब्त किया. उक्त कार्यवाई में एसडीएम राकेश परमार, यातायात थाना प्रभारी सीमा भंडारी, नगर निगम जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, सहायक मयंक बेतव एवं रिमूवल प्रभारी विनीत तिवारी सहित निगम एवं यातायात का दल मौजूद था.

Next Post

जमीन के विवाद में फंसा कन्वेंशन सेंटर

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आईडीए ने वन विभाग की जमीन पर प्रस्ताव कर दिया! इंदौर:आईडीए ने शहर के पश्चिम क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर का प्रस्ताव किया है. मगर मौके पर जमीन ही नहीं है या यूं कहे कि जमीन का मालिकाना […]

You May Like