सड़कों पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से परेशानी

वाहन स्टैंड में तब्दील हो गई सड़क, यातायात पुलिस नहीं करती कार्रवाई

 कटनी: शहर की सड़कों पर दो पहिया वाहनों से लेकर चार पहिया वाहनों खड़ा किया जा रहा है। वाहनों की पार्किंग से सड़क वाहन स्टैंड जैसी दिखाई देती है। एक सड़क पर तीन स्थानों पर पार्किंग की जा रही है, सड़क के दोनों ओर और सड़क के बीच में। एक सड़क पर तीन स्थानों पर पार्किंग किए जाने से आवागमन का मार्ग सड़क सकरा हो जाता है, जिसके कारण जाम लगता है। बावजूद इसके यातायात पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। यातायात पुलिस की उदासीनता के कारण हर दिन जाम की समस्या से लोग परेशान होते रहते हैं। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी यातायात को बेहतर बनाए जाने को लेकर उदासीन है। जनप्रतिनिधि भी अधिकारियों की उदासीनता पर मौन साधे हुए हैं।

वाहनों के खड़ा होने से जाम लग रहा है। शहर की सड़कें दिन भर जाम से जूझती रहती है और लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहते हैं। स्टेशन से वीआईपी रोड, स्टेशन से सुभाष चौक की ओर जाने वाले मार्ग में वाहनों की पार्किंग की वजह आए दिन जाम लग रहा है। दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग होने से दिन भर इस रोड में जाम की स्थिति बन रही है। दिन में करीब आधा दर्जन से अधिक बार जाम लगता है। दिलबहार चौराहे से वीआईपी रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर हर दस मिनट में जाम लगता है। जिसका सड़क के दोनों ओर की जा रही वाहनों की पार्किंग है। इस मार्ग पर दिन मेें कई बार जाम लगता है जिसका मुख्य कारण है कि सड़क पर वाहनों को खड़ा किया जाता है।
हर सड़क पर वाहनों की पार्किंग
दिलबहार चौराहे से वीआईपी रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों और दो पहिया वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है। वाहनों की पार्किंग किए जाने से मार्ग सकरा हो जाता है और फिर जाम लगने लगता है। दुकानों के सामने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से दुकान संचालक से लेकर दुकान में आने वाले उपभोक्ता अपना वाहन सड़क पर ही खड़ा करते हैं। दिन भर वाहनों के सड़क पर खड़े होने से हर समय जाम की स्थिति बनती है।शहर के अंदर वाहनों की पार्किंग के लिए सड़क के बीच में सेंट्रल पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इसी पार्किंग में दो पहिया वाहनों को खड़ा किए जाने के लिए कहा गया है। लेकिन कुछ स्थानों में दो पहिया वाहनों की अलावा चार पहिया वाहनों को भी खड़ा किया जा रहा है। सुभाष चौक से स्टेशन की ओर जाने वाली वार्ड में सेंट्रल पार्किंग में कुछ स्थान पर चार पहिया वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। चार पहिया वाहनों के खड़ा किए जाने से भी सड़क पर जाम की स्थिति बनती है। लेकिन यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। शहर की सड़कों और चौराहों में यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तक नहीं लगाई जाती है। यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने से यातायात व्यवस्था अराजक हो गई है। सुगम आवागमन बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा किसी तरह के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

Next Post

तालाबंदी करते हुए यह दुकान सील

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह: शहर के तीन गुल्ली इलाके में तीन गुल्ली स्मार्ट पाइंट को तहसीलदार मोहित जैन,आरआई नीलेश, गौरी शंकर, पटवारी किशोर सहित और भी टीम द्वारा सीज करने की कार्रवाई की गई. बताया गया कि नजूल भू-भाटक बकाया […]

You May Like