भारत ने सीरिया से 75 नागरिक सूरक्षित निकाले

नयी दिल्ली, (वार्ता) सीरिया में सत्ता की उथल पुथल के बीच भारत ने अपने 75 नागरिकों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला है ।

विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार वहां से निकाले गये सभी भारतीय सीरिया की सीमा को पार कर लेबनान पहुंच गये है। जहां से उन्हे वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लाया जायेगा ।

इन भारतीयों में 44 जम्मू कश्मीर के जायरीन (तीर्थ यात्री) है जो सीरिया में तईदा जैनार गये थे।

इन नागरिकों को दमिश्क(सीरिया) और बेरूत (लेबनान) स्थित भारतीय दूतावासों के समन्वय से निकला गया है इससे पहले सीरिया में भारतीय नागरिकों वहां से निकालने के लिए अनुरोध किया था और उनके अनुरोध पर वहां की सुरक्षा की स्थित का जायजा लेने के बाद उन्हें निकालने की कार्रवाई की गयी।

सरकार ने इस समय सीरिया में पड़े भारतीय नागरिकों को दमिश्क में भारतीय दूतावास के सम्पर्क मे रहने की सलाह दी है और इसके लिए व्हाट्सअप नम्बर +963993385973 हेल्पललाइप नम्बर जारी किया है। भारतीय नागरिक दूतावास के साथ ई मेल आईडी एचओसी डॉट डीएएमएससीयूएस एट दी रेट एमइए डॉट जीओवी डॉट इन पर भी सम्पर्क कर सकते है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार सीरिया की स्थति पर बराबर निगरानी रखे हुये है।

Next Post

साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) तमिलनाडु और गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। लंदन में सर्जरी के बाद साई सुदर्शन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, […]

You May Like