नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (वार्ता) भारत में बदलते मौसम चक्र के मद्देनजर मजबूत छतों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड ने एक उन्नत रूफ वाटरप्रूफिंग समाधान पेश किया है।
बर्जर ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ये समाधान घर के मालिकों को लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। घर की छत मौसम की मार से बचाव में पहली दीवार होती हैं और छतों को बारिश, नमी और परावैगनी किरणों का के समक्ष सुरक्षा के लिए उच्च गुणवत्ता वाली और मजबूत वाटरप्रूफिंग की जरूरत होती है।
बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकरी (सीईओ) अभिजीत रॉय ने आज कहा, “बदलते मौसम और कठोर परिस्थितियों में छत की संरचना कमजोर हो जाती है। इस समस्या को हल करने के लिए हमने रूफ कूल एंड सील नामक अगली पीढ़ी का विशेष उत्पाद तैयार किया है। यह न केवल कमरे के तापमान को नियंत्रित रखता है, बल्कि छतों में दरारें पड़ने से भी बचाता है।”