इस वर्ष पूरे विश्व में 104 पत्रकारों की हुई हत्या

ब्रसेल्स,10 दिसंबर (वार्ता) इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आईएफजे) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों के लिए एक और विशेष रूप से घातक वर्ष था।
आईएफजे के मुताबिक 10 दिसंबर 2024 (मंगलवार) तक, दुनिया भर में 104 पत्रकारों की हत्या हो चुकी थी, जिनमें से आधे से अधिक फिलिस्तीन के गाजा (55) में मारे गए। मारे गये पत्रकारों में 12 महिला पत्रकार शामिल हैं।
पूरे विश्व में मारे गये पत्रकारों में से युद्धरत गाजा में मारे गये पत्रकारों का प्रतिशत 60 फीसदी रही। क्षेत्र के हिसाब से देखें तो मारे गये सर्वाधिक पत्रकार पश्चिम एशिया और अरब जगत से हैं और उनकी संख्या 66 रही। इसके बाद एशिया और प्रशांत का नंबर रहा जहां कुल 20 पत्रकार मारे गये। इसके अलावा अफ्रीका में आठ, अमेरिका में छह और यूरोप में चार पत्रकार मारे गये।
आईएफजे संयुक्त राष्ट्र द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को तत्काल अपनाने के अपने दृढ़ संकल्प की पुष्टि करता है।

Next Post

डॉ.सैयदना साहब का खेतिया और पानसेमल में हुआ आगमन,,,,

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खेतिया/पानसेमल दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का सोमवार यात्रा के दौरान पानसेमल और खेतिया में आगमन हुआ। शिरपुर महाराष्ट्र के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद धर्मगुरु सड़क मार्ग से सीधे […]

You May Like