पुलिस ने लाइन में हुआ परेड का आयोजन
भोपाल, 10 दिसंबर. पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने तथा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में अनुशासन, उनकी फिटनेस और मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रक्षित केन्द्र भोपाल में मंगलवार सुबह जनरल परेड का आयोजन किया गया. पुलिस उपायुक्त मुख्यलय श्रद्धा तिवारी ने जनरल परेड की सलामी ली और परेड का अवलोकन किया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों की वेशभूषा को चेक किया. इस दौरान अच्छी, व्यवस्थित व साफ सुथरी वेशभूषा वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया एवं अव्यवस्थित व खराब वेशभूषा वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को चेतावनी दी गयी. उसके बाद डीसीपी ने शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया. परेड में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों सहित थाना प्रभारियों ने भी स्कॉट ड्रिल, कदमताल आदि का अभ्यास किया. जनरल परेड में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नीतू ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजालदे, सहायक पुलिस आयुक्त, थानों के थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, सूबेदार सहित विभिन्न पुलिस थानों व यातायात एवं रक्षित केन्द्र के करीब 400 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण शामिल हुए.