जबलपुर। बरेला थाना गौर चौकी अंतर्गत अंतर्गत पुल से बाइक टकराने के बाद अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में बाइक सवार भाभी की जहां मौत हो गई तो वहीं देवर घायल हो गया जिसे मेडिकल अस्पताल ले जाया गया।
गौसा की प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि मेडिकल निवासी सोनू धुर्वे अपनी भाभी हर्षित ठाकुर 25 वर्ष के साथ बरगी से जबलपुर मोटर साइकिल से सोमवार शाम लौट रहा था जैसे ही गौर पुल के समीप श छह बजे दोनों गौर पुल पहुंचे तो सोनू बाइक से अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक पुल से टकराने के बाद नहर में गिर गई। समीप ही टपरे पर चाय पी रहे कुछ लोगों ने देखा तो उन्होंने तत्काल ही सोनू को बचा लिया जिसे चोटें आई हुई थी तो तत्काल उसे उपचार के लिए मेडिकल रवाना किया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन शव नहीं मिला। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। मंगलवार सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन हर्षित ठाकुर की तलाश के लिए चलाया गया। दोपहर करीब 12 बजे हर्षिता का बरामद हुआ। पुलिस पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।