ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों रहवासी परेशान
इन्दौर.:मांगलिया रेलवे ओवर ब्रिज का काम पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है. उक्त ब्रिज निर्माण में विलंब के कारण ग्रामीण क्षेत्र के हजारों रहवासी परेशान हो रहे है.
ग्रामीणजन यातायात जाम की समस्या से ग्रस्त है. कंपनी को दो साल में ब्रिज पूरा करना है, लेकिन चार महीने में खुदाई भी ठीक से नहीं हुई है. सांवेर रोड से एबी रोड देवास को जोड़ने वाले मांगलिया रेलवे ओवर ब्रिज का काम चार महीने पहले शुरू हो चुका है. उक्त ब्रिज पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी ने ब्रिज निर्माण का ठेका गुजरात की रियल कंस्ट्रक्शन कंपनी को 28 करोड़ में दिया है.
मांगलिया रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई 7 सौ मीटर और 10.5 मीटर चौड़ी है. ब्रिज दो लेन का बनेगा और कंपनी दो साल में निर्माण पूरा करना है. ध्यान रहे कि मांगलिया में रेलवे क्रॉसिंग के कारण रोज यातायात जाम होता है. जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया. उक्त निर्णय क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए समस्या और परेशानी का कारण बन गया है. कंपनी ने ब्रिज का काम बहुत तेजी से शुरू किया था, लेकिन पिछले दो माह से खुदाई कर काम बंद जैसा है. उक्त ब्रिज सिंहस्थ के पहले नहीं बना तो उज्जैन रोड से एबी रोड के बीच भारी और हल्के वाहन शहर से गुजरेंगे। साथ में शहर की यातायात व्यवस्था भी बिगड़ने का अंदेशा रहेगा.
दोनों तरफ कर दी खुदाई
ब्रिज के लिए रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ़ खुदाई कर दी गई है. वर्तमान में काम बंद पड़ा है, इस वजह से क्षेत्र के ग्रामीण रहवासियों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ओवर ब्रिज का काम जिस गति से चल रहा है, उससे ऐसा लगता है कि समय सीमा दो साल के बजाय पांच साल में भी पूरा होना संभव नहीं है.
काम नहीं तो टर्मिनेशन
उक्त मामले में पीडीडब्ल्यू ब्रिज सेल प्रभारी एन एन पांडे ने कहा कि कंपनी को नोटिस जारी कर रहे है. काम शुरू नहीं किया तो टर्मिनेट करने की कारवाई की जाएगी.