पटवारी राजस्व कार्यों तथा सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं की जानकारी रखें कमिश्नर: जामोद

कमिश्नर ने माड़ा तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण कर राजस्व महाभियान का जायजा लिया

सिंगरौली: सिंगरौली 9 दिसम्बर संभाग के सभी जिलों में राजस्व महाभियान चलाया जा रहा है। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने सिंगरौली जिले की माड़ा तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण कर राजस्व महाभियान का जायजा लिया। कमिश्नर ने नामांतरण, बटवारा तथा खसरे में सुधार की फाइलों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा कि नामांतरण, बटवारा, सीमांकन और अभिलेखों में सुधार के प्रकरण राजस्व महाभियान में प्राथमिकता से निराकृत करें। महाभियान के बिंदुओं में शामिल सभी राजस्व प्रकरणों का तय समय सीमा में निराकरण करें। सिंगरौली जिले में चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि जिले में राजस्व महाभियान पूरी सफलता के साथ चलाया जा रहा है।

सिंगरौली जिले को नामांतरण प्रकरणों के निराकरण में राज्य में प्रथम स्थान मिला है। कमिश्नर ने कहा कि किसान सम्मान निधि में शेष प्रकरणों में ई केवाईसी कराने, फार्मर रजिस्ट्री तथा स्वामित्व योजना के प्रकरणों का भी शत-प्रतिशत निराकरण करें। कमिश्नर ने कहा कि बटवारा के प्रकरणों में सभी भूमि स्वामियों के हितों का ध्यान रखते हुए निर्णय करें। नामांतरण और बटवारा के प्रकरणों में आदेश जारी होने के बाद तत्काल बटांकन एवं नक्शा तरमीम कराएं। माड़ा तहसील परिसर में पटवारियों से संवाद करते हुए कमिश्नर ने कहा कि पटवारी राजस्व विभाग की ग्राम स्तर की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। विभाग के सभी महत्वपूर्ण कार्य पटवारियों के कार्यों और उनके द्वारा तैयार प्रतिवेदनों पर आधारित होते हैं।निरीक्षण के समय उपस्थित कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने राजस्व महाभियान की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला, तहसीलदार अजयराज सिंह, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित रहे।

Next Post

अग्नि को साक्षी मान कर 16 जोड़ ने लिए सात फेरे

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विधायक,मेयर एवं ननि अध्यक्ष ने जोड़ो को दिया आशिर्वाद सिंगरौली:अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र 12 एवं नगर परिषद बरगवां तथा सरई के 4 चार जोड़ो का विवाह सम्पन्न […]

You May Like