सोने चांदी के जेवर और नगदी चोरी
इंदौर: थाना एरोड्रम क्षेत्र स्थित नरीमन सिटी के शैलपुत्री सोलिटर में चोरी की घटना सामने आई है. यहां किसी अज्ञात बदमाश ने फ्लैट्स के ताले तोड़कर घर में रखे आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दियाएरोड्रम पुलिस ने बताया कि राजीव सोनी ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि वह नरीमन सिटी के फ्लेट नम्बर 103 में रहते हैं, सोमवार की रात कोई अज्ञात बदमाश ने उनके फ्लेट का ताला तोड़कर घर में रखे सोने की एक हाय, चांदी की तीन जोड़ पायल, एक कटोरी, एक चम्मच, चार जोड़ पायजेब और कुछ नकदी लेकर फरार हो गया.
इसके अलावा उनकी मल्टी के दो अन्य फ्लेट्स के भी ताले टूटे मिले मगर चोर यहां से कुछ नही ले जा पाए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, घटना स्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है