कलाकार को दुनियाभर से प्यार मिलना सबसे बड़ा आशीर्वाद : आयुष्मान खुराना

मुंबई, (वार्ता) बॉलवुड अभिनेता और गायक आयुष्मान खुराना का मानना है कि एक कलाकार को सबसे बड़ी सौगात यह होती है कि उसे दुनियाभर के लोगों से प्यार और सम्मान मिलता है।

वर्ष 2024 में, आयुष्मान के गाने 184 देशों के लोगों ने सुने, और यह उपलब्धि उन्हें बेहद विनम्र और प्रेरित महसूस कराती है।

आयुष्मान ने कहा,कलाकार शायद दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले लोग होते हैं, क्योंकि उन्हें दुनियाभर से स्नेह मिलता है। कला सीमाओं और भाषाओं को पार कर सकती है, लोगों को जोड़ सकती है, उन्हें उनकी रोजमर्रा की जिंदगी से बाहर ले जाकर खुशियों की दुनिया में ले जाती है। एक अभिनेता होने के बावजूद, और पूरा समय संगीत में नहीं देने के बावजूद, मेरे गानों को 184 देशों तक पहुंचते देखना मेरे लिए बहुत विनम्र अनुभव है। यह मुझे आगे भी संगीत बनाने के लिए प्रेरित करता है, जब मुझे अपनी फिल्मों से समय मिलता है। मैं आभारी हूं कि मैं क्रिएटिव आर्ट्स का हिस्सा हूं, हर दिन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश कर रहा हूं।

हाल ही में, आयुष्मान ने अमेरिका में अपनी म्यूजिक टूर की, जिसमें उन्होंने अपनी चार्मिंग परफॉर्मेंस से शिकागो, सैन जोस, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और डलास में हाउसफुल शो किए। आयुष्मान हमेशा अपने दर्शकों और फैंस से जुड़ने का आनंद लेते हैं, और उनका संगीत उन्हें सबसे खास और अंतरंग तरीके से जुड़ने का मौका देता है।

आयुष्मान ने कहा,“मैं अपने सपनों को जी रहा हूं, एक अभिनेता, एक कवि, और एक गायक/संगीतकार के रूप में। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरे गानों को सुना, जो मेरे कंसर्ट्स में आए। आपका समर्थन मेरे लिए सबकुछ है और यह मुझे और अधिक करने के लिए प्रेरित करता है। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे संगीत को सुनते रहेंगे, मेरी फिल्में देखते रहेंगे, और हमेशा मनोरंजन प्राप्त करते रहेंगे।

आयुष्मान दीवाली 2025 पर मैडॉक फिल्म्स की फिल्म थामा में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह धर्मा-सिख्या प्रोडक्शन की एक अन्य दिलचस्प फिल्म में भी मुख्य भूमिका में होंगे।

Next Post

सोनु सूद की फिल्म फतेह का डिजिटल टीजर रिलीज

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की आने वाली फिल्म फतेह का डिजिटल टीजर रिलीज हो गया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित साइबर क्राइम एक्शन थ्रिलर फतेह में सोनु सूद ,जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह […]

You May Like