प्लेआफ से पहले हरियाणा स्टीलर्स ने दिखाया दम, तेलुगू टाइटंस को 21 अंक से हराया

पुणे, (वार्ता) प्लेआफ के दरवाजे पर खड़ी हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी ताकत का नजारा पेश करते हुए बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 101वें मैच में तेलुगू टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 46-25 से हरा दिया। 18 मैचों में हरियाणा की यह 14वीं जीत है जबकि टाइटंस को इतने ही मैचों में आठवीं हार मिली।

इस जीत के साथ हरियाणा ने 72 अंक के साथ तालिका में खुद को दूसरी टीमों से मीलों दूर कर दिया है। हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (12) के साथ-साथ विनय (7), मोहम्मदरेजा शादलू (5), राहुल सेतपाल (4) और संजय (3) ने चमक दिखाई। दूसरी ओर, टाइटंस के लिए आशीष (13) और विजय (5) ही कुछ खास कर सके।

विनय के ड्रीम फार्म की बदौलत हरियाणा ने तीन मिनट में ही 4-1 की लीड बना ली लेकिन आशीष ने हरियाणा के डिफेंस को भेदते हुए मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 3-4 कर दिया। विनय ने अगली रेड पर भी बोनस लिया औऱ फिर आशीष की अगली रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला लेकिन फिर हरियाणा के डिफेंस ने मंजीत को घेरकर स्कोर 7-4 कर दिया।

इसके बाद दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। हरियाणा की लीड 3 की बना रही। इसके बाद हरियाणा ने लगातार तीन अंक के साथ टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। फिर शिवम ने टाइटंस को आलआउट की ओर धकेल दिया और फिर 11वें मिनट में आलआउट ले 16-6 की लीड बना ली। ब्रेक के बाद हरियाणा ने लगातार तीन अंक के साथ लीड 13 की कर ली।

बीते पांच मिनट में हरियाणा ने शून्य के मुकाबले 11 अंक हासिल किए। इस बीच शादलू ने प्रफुल्ल को लपक टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। टाइटंस इसका फायदा नहीं उठा सके और 6 मिनट के भीतर दूसरी बार आलआउट हो गए। हरियाणा को 25-7 की लीड मिल चुकी थी। बहरहाल, हरियाणा ने 28-9 के स्कोर पर पाला बदला।

हाफटाइम के बाद विजय ने शादलू और जयदीप का शिकार कर लिया। हरियाणा ने हालांकि इसक बाद लगातार तीन अंक लेकर फासला 20 का कर लिया। इसके बाद विजय और आशीष ने एक-एक बार शादलू का शिकार कर लिया लेकिन डिफेंस लगातार गलतियां कर रहा था। इस बीच शिवम ने सुपर-10 पूरा किया। 30 मिनट बाद हरियाणा 35-16 से आगे थे।

ब्रेक के बाद हरियाणा ने 1 के मुकाबले पांच अंक लेकर 40-17 की लीड बना ली। जीत पक्की देख हरियाणा ने बाकी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए तीन बदलाव किए। इस बीच सुपर टैकल सिचुएशन में स्थानापन्न विशाल टाटे ने अंक बटोरा। लेकिन इसके बाद टाइटंस ने सुपर टैकल के अलावा एक औऱ अंक लेकर स्कोर 20-42 कर दिया।

जाते-जाते आशीष ने शादलू को एक बार फिर आउट किया लेकिन विशाल ने मल्टी प्वाइंटर के साथ टाइटंस की जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया। अब समय खत्म हो चला था और टाइटंस को अपने डिफेंस के कारण बड़ी हार को मजबूर हुए। हरियाणा ने डिफेंस में 5 के मुकाबले 13 अंक हासिल किए जबकि रेड में उसे 17 के मुकाबले 27 अंक मिले।

Next Post

जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन में 47 प्रतिशत हुआ मतदान

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उ:प जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर ने मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण उमरिया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत एक जनपद सदस्य पद के लिए हुए निर्वाचन में 47 प्रतिशत मतदान हुआ […]

You May Like