चंडीगढ़, (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार रात अमृतसर सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर अमृतसर जिले के महावा गांव में सीमा सुरक्षा बाड़ के पास आते देखा। जवानों ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह बाड़ की ओर भागता रहा, इसलिए उन्होंने गोलियां चला दीं।
उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बीएसएफ ने इलाके की तलाशी ली और एक बैग मिला जिसमें कुछ कपड़े थे। उनके शव को आगे की कार्रवाई के लिए घरिंडा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।