संजय ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गहराई में गिरी

सभी घायलों में दो घायलों की हालत गंभीर

 

नवभारत न्यूज

दमोह. जबलपुर-दमोह मार्ग नोहटा थाना के पुल के प्रारंभ होते ही यात्रियों से भरी यात्री मिनी बस हादसे का शिकार हो जाने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रवि-सोम की रात करीब 3 बजे दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जिसमें एक बच्चा और निशा नाम की युवती की हालत गंभीर होने पर बेहतर उपचार के लिए तत्काल जबलपुर रेफर किया गया. बता दें कि हादसे के वक्त चालक सहित 18 यात्री मिनी बस में सवार थे. जिसमें 8 यात्रियों को गंभीर छोटे आने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में पहले भर्ती किया गया, यात्री बस सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर गहराई में नीचे गिर जाने पर तीन पलटी खाकर पलट गई थी. यह घटनाक्रम जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर-दमोह होकर जबलपुर से मथुरा वृंदावन यात्रा के लिए जा रही संजय ट्रैवल्स यात्री बस क्रमांक एमपी 20 टीए 1615 तीन पलटी खाकर गिर गई, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बता दें कि 10-15 मीटर आगे बस नहीं पलटी, नहीं तो बस पानी में गिर जाती. जिससे यह बड़ा बस हादसा हो सकता था, जैसे ही खबर सामने आई तो मौके पर नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह, चौकी प्रभारी बनवार मनीष यादव, आरक्षक हरि सिंह और हंड्रेड डायल एफआरबी- 11 पायलट प्रकाश केशरवानी तथा आरक्षक रविशंकर मौका स्थल पहुंचे और मौजूद कुम्हारी जननी पायलट केशव यादव व रोंड जननी पायलट राजकुमार विश्वकर्मा, सचिन यादव के माध्यम से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. यहां कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी को भी खबर मिलने पर सभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को अस्पताल भेजा गया.जहां जिला अस्पताल में सीएमएच डॉक्टर मुकेश कुमार जैन के नेतृत्व में जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर रेक्शन एल्बर्ट डॉ मनीष संगतानी, डॉक्टर विक्रम पटेल, डॉक्टर शोभाराम यादव, नर्स ऑफिसर नेहा उपाध्याय, दीपाली, वार्ड बाय रमेश और भी टीम द्वारा बेहतर तरीके से इलाज कर भर्ती किया गया. उपचार के पूर्व एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम तेंदूखेड़ा सौरभ गंधर्व, सीएसपी अभिषेक तिवारी, नाइट गश्त हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, चौकी प्रभारी बनवार मनीष यादव, एएसआई रघुराज, प्रधान आरक्षक अनेंद्र तिवारी सहित पुलिस स्टाफ भी पहुंच गया था, जहां सभी घायलों का व्यवस्थित इलाज किया गया. बता दें कि हादसा में बस चालक घटना के बाद तत्काल ही फरार हो गया था, घायल यात्री सभी यादव समाज के बताए गए हैं. 17 यात्रियों में दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर मासूम शिवा और निशा यादव को 108 पटेरा ईएमटी अशोक कुमार और पायलट लीलाधर तथा 108 नरसिंहगढ़ ईएमटी राजकुमार अठया और पायलट रमेश सेन के माध्यम से तत्काल जबलपुर भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

*यह हुए थे घायल…*

प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सभी परिवारजन एकत्रित होकर जबलपुर से मथुरा वृंदावन यात्रा के लिए जा रहा थे, तभी यह हादसा के शिकार हो गए. जिसमें बृजबल/नवीन उम्र 3 वर्ष, राजकुमार/गजेंंद्र 40 वर्ष, शिवकुमार/संजय 46 वर्ष, शगुन/गजेंद्र उम्र 16 वर्ष,गुंजा/ नवीन 33 वर्ष, विजयलक्ष्मी/विजय उम्र 52 वर्ष, निशा/विजय 31 वर्ष, वैष्णवी/राजकुमार उम्र 10 वर्ष, तनिष्का/मदनलाल उम्र 20 वर्ष, राजकुमार/मदनलाल उम्र 60 वर्ष, नवीन/सीताराम 34 वर्ष सभी निवासी छिंदवाड़ा, संजय/प्रेमलाल उम्र 60 वर्ष तिलक वार्ड नागपुर, हर्षवाल/राजकुमार उम्र 39 बालाघाट, मेघा/सतीश उम्र 30 वर्ष निवासी जबलपुर,आरती/गजेंद्र 45 वर्ष शास्त्री ब्रिज नरसिंह मंदिर के पास जबलपुर,साक्षी/संजय प्रेम उम्र 24 वर्ष निवासी रामटेक नागपुर यह सभी घायल होने पर प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल के बाद सभी दो गंभीर घायलों के साथ जबलपुर चले गए थे.

Next Post

टपरिया में सजे जुआ फड़ पर छापा

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तीन पकड़ाए, चार भागे, चार वाहन जब्त जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं  बरेला पुलिस ने ग्राम बल्हवारा में खेत में बनी टपरिया में सजे जुआ फड़ पर छापा मारकर तीन  जुआरियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 35 […]

You May Like