इंदौर:मल्हारगंज पुलिस ने गायक दिलजीत दोसांझ के सिंगिंग कॉन्सर्ट के टिकट निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी शिव रघुवंशी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शेखर उपरेती (27), निवासी पिनेकल ड्रीम्स, देवास नाका, इंदौर और चिराग निहोरे (23), निवासी न्याय नगर डी सेक्टर, निपानिया, इंदौर शामिल हैं। दोनों आरोपी इंदौर के शासकीय शारदा कन्या स्कूल क्रमांक 1 के सामने मैदान में 8 दिसंबर को शाम 6:40 बजे से 6:45 बजे के बीच टिकट बेचते पाए गए।
रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि टिकटों का वास्तविक मूल्य 7,999 प्रति टिकट था। हालांकि, आरोपी इन्हें 16,000 प्रति टिकट के हिसाब से बेच रहे थे। दोनों आरोपियों ने कुल चार टिकटों की कीमत 8,80,000 तय की थी, जबकि उनका वास्तविक मूल्य 4,39,945 था। आरोपियों के खिलाफ थाना मल्हारगंज में भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (4)/62, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।