उर्जाधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 234 पहुंचा
सिंगरौली : जिले में आज सुबह से ही आसमान में बादल मडराने से ठिठुरन भरी ठण्ड बड़ गई है। आलम यह है कि आज पूरे दिन शीत लहर का प्रकोप था वही सूर्य देवता भी लुका-छुपी का खेल कर रहे थे। इधर उर्जाधानी का वायु सूचकांक भी बेहद खराब येलो रेंज में 234 का आकड़ा पहुंचा है। जिले में आज रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल मडंरा रहे थे। 10 बजे दिन से शीत लहर का भी प्रकोप शुरू हो गया। दोपहर के समय शीत लहर की हवाओं की स्थिति 10 किलोमीटर प्रति घण्टे से ऊपर रही है जिसके चलते पारा लुड़क गया। शाम के वक्त तापमान लुढ़़क कर 15 डिग्री तक आ गया है। और न्यूनतम 10 डिग्री तक पहुचा है। मौसम विभाग के अनुसार कल सोमवार से ठण्ड बढ़ने की संभावना है।
आगामी सप्ताह तक न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक जा सकता है। साथ शाम के वक्त हवा का वेग 10 किलोमीटर प्रति घण्टा रहा है। साथ एयर क्वालटी एन्डेक्स 234 दर्ज हुआ है। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जा रहा है। आरोप है कि क्षेत्रीय प्रदूषण अमला वायु प्रदूषण को रोकने में पूरी तरह से असफल है। फिलहाल जिले में जहा सर्द हवाओं का असर दिख रहा है। वही एयर क्वाल्टी एन्डेक्स के बढ़ने से आम जनो की चिंताएं बढ़ती जा रही है।