सोशल मीडिया हैकिंग से सायबर शिकार

सायबर जागरूकता

वापस करने के लिए पालक की सहायता

इंदौर: साइबर फ्रॉड में सोशल मीडिया हैकिंग का हथकंडा सामान्य है. इसमें आपके सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप अकाउंट को हैकिंग कर रुपए/ पैसे मांगना आम हो चुका है. साइबर फ्रॉड द्वारा मेडिकल इमरजेंसी, शेयर बाजार ट्रेडिंग और कई अन्य कारण बताकर फर्जी खातों में रुपए ट्रांसफर करवाएं जाने की वारदात की जा रही है.साइबर क्राइम की नवभारत हर सप्ताह पाठकों को सतर्क रहने और ठगी से बचने को जानकारी उपलब्ध करवा रहा है. सोशल मीडिया साईट्स को हैकिंग कर विभिन्न तरीकों से ठगी की जा रही है. खास बात यह है कि यदि समय रहते साइबर सेल और पुलिस को सूचना देकर सही जानकारी दे दे, तो पैसा रिकवर होने की संभावना रहती है. साइबर सेल और क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि संबंधित बैंक खातों को ब्लॉक कराकर राशि को होल्ड करवा दी जाती है। न्यायालय के आदेश पर ठगी की राशि को रिफंड कराए जाने की प्रोसेस करके आवेदकों के हैक हुए सोशल मीडिया अकाउंट को भी शीघ्र रिकवर करवाने की कारवाई लगातार की जा रही है।

साइबर अपराध से बचाव के लिए सलाह…
– व्हाट्सएप ग्रुप एवं इंस्टाग्राम/फेसबुक आदि सोशल मीडिया मैसेज में प्राप्त अंजान लिंक एवं एपीके सॉफ्टवेयर फाइल पर क्लिक/डाउनलोड न करें.
– अंजान लिंक एवं ड्डश्चद्म. फाइल वॉट्सएप ग्रुपों एवं अन्य परिचितों को शेयर कभी न करें.
– व्हाट्सएप/ इंस्टाग्राम/ फेसबुक पर हमेशा टू स्टेप वेरीफिकेशन लगाकर रखे.
– बहुत आवश्यक न हो तो, फेसबुक/ इंस्टाग्राम/ वॉट्सएप प्रोफाइल फोटो और स्टेटस सेटिंग भी ऑनली फ्रेंड ही रखें, पब्लिक न करें.
– व्हाट्सएप/ इंस्टाग्राम/फेसबुक हैक होने पर सबसे पहले अपने कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग को डिसेबल करें और अगर कोई एपीके सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हुआ तो तत्काल एपीके डिलीट या मोबाइल फॉर्मेट करें.
– कितनी भी जल्दी हो ओटीपी मैसेज ध्यान से पढ़ें और शेयर न करें.
– सोशल मीडिया फ्रेंड्स के द्वारा मैसेज में इमरजेंसी बताकर रुपए मांगने पर बिना वेरिफाई करे जल्दबाजी में रुपए ट्रांसफर न करें.
– ऑनलाइन फ्रॉड एवं सोशल मीडिया हैक होने पर एनपीआरपी पोर्टल/1930 पर कॉल करें या पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 पर शिकायत करें.

Next Post

जिला अभियोजन अधिकारियों को दिया मार्गदर्शन

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like