जबलपुर: रविवार सुबह तिलवारा थाने के आगे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं कार सवार दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि तिलवारा के पास नेशनल हाईवे में एक तेज रफ्तार कार सुबह करीब 10:30 बजे अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में जाकर पलट गई।
हादसे में कार सवार अरूण मिश्रा, सुनील सेन को चोटें आ गई। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया