चंद घंटों में हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

नरसिंहपुर: कृष्णा साहू निवासी शिवालय चौक गाडरवारा ने गत दिवस विकास कुचबंदिया के द्वारा चौपाटी गाडरवारा में मधुर चौरसिया को उस्तरे से गला रेतकर पत्थर से उसके सिर पर चोट पहुँचाकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक मृँगाखी डेका ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन करने हेतु एस. डी. ओ. पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गाडरवारा प्रियंका केवट के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । थाना गाडरवारा पुलिस ने विशेष पुलिस टीमों के द्वारा घटनास्थल के आसपास व्यक्तियों से पूछताछ की गई । प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर हत्या के आरोपी विकास नीरस (कुचबंदिया) पिता चुन्नीलाल नीरस उम्र 22 वर्ष निवासी कुचबंदिया मोहल्ला हनुमान वार्ड गाडरवारा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई ।
पैसे वापस ना करने पर मधुर चौरसिया का उस्तरे से गला रेता
मधुर चौरसिया के द्वारा कुछ समय पूर्व 40,000 रू. लेकर पैसे वापस ना करने पर पानी की टंकी चौपाटी पर फुल्की खा रहे मधुर चौरसिया का उस्तरे से गला रेतकर एवं पास ही पड़े पत्थर से उसके सर पर चोट पहुँचाकर हत्या कारित करना स्वीकार किया । प्रकरण के आरोपी विकास नीरस (कुचबंदिया) के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंडओवर कराया गया है।

Next Post

विपक्ष की शंकाओं का समाधान करें आयोग

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like