इंदौर:थाना एमआईजी क्षेत्र में रविवार की शाम उधारी के 5000 रुपए मांगने पर विवाद बढ़ गया, जिसमें एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। एमआईजी पुलिस ने बताया कि फरियादी तरुण जैन (19), निवासी वैभव नगर, रेडिसन होटल के पास, इंदौर, अपने साथी हिमांशु शर्मा के साथ गनेश गोटकर (नेहरू नगर) के घर उधारी के पैसे मांगने गया था।
गनेश ने पैसे लौटाने की बात पर गाली-गलौच शुरू कर दी और नारियल काटने की धारदार पत्ती से हमला कर दिया। इस हमले में तरुण के दोनों हाथों की उंगलियों में चोट आई, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे हिमांशु शर्मा के दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली घायल हो गई। घटना के दौरान आरोपी ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।