पुणे, (वार्ता) देवांक दलाल (14) और डिफेंस में अंकित (5) तथा दीपक (5) के शानदार खेल की बदौलत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में रविवार को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 50वें दिन खेले गए 99वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-28 के अंतर से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
17 मैचों में 10वीं जीत हासिल करने वाली पटना के डिफेंस का इस कदर बोलबाला रहा कि उसने 17 रेड में अर्जुन देसवाल को सिर्फ7 अंक लेने दिए। साथ ही जयपुर का डिफेंस भी नहीं चला। उसके खाते में 12 के मुकाबले सिर्फ पांच अंक आए। रेड में भी पटना ने 16 के मुकाबले 22 अंक लेकर इस सीजन में जयपुर को दूसरा बार हराकर अपना वर्चस्व कायम किया। शुरुआती 10 मिनट में जयपुर को 8-6 की लीड मिली हुई थी। जयपुर ने शानदार शुरुआत करते हुए तीन मिनट में ही 4-1 की लीड बना ली थी लेकिन पटना ने अपने डिफेंस और सुधाकर की मल्टी प्वाइंटर की बदौलत जल्द ही स्कोर 5-5 कर दिया। इसके बाद हालांकि जयपुर ने विकास के मल्टीप्वाइंटर की मदद से एक के मुकाबले तीन अंक ले दो अंक की लीड ले ली।
शुरुआती 10 मिनट हालांकि पटना के स्टार रेडर्स-देवांक और अयान के लिए अच्छा नहीं रहा। अयान खाता भी नहीं खोल सके जबकि देवांक सिर्फ एक अंक ले सके। ब्रेक के बाद के शुरुआती पांच मिनट में भी फासला दो का बना हुआ था। इसी बीच विकास ने डू ओर डाई रेड पर युवराज को छकाकर स्कोर 11-8 कर दिया। देवांक के बोनस के बाद अर्जुन ने दीपक का शिकार किया लेकिन देवांक ने अंकुश का शिकार कर हिसाब बराबर किया। जयपुर ने जल्द ही 14-10 के स्कोर पर पटना को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 18-12 की लीड ले ली। इसी स्कोर पर दोनों टीमों ने पाला बदला।
हाफटाइम के बाद पटना ने अर्जुन और विकास का शिकार कर लगातार चार अंक के साथ फासला 2 का कर दिया। इसके बाद अयान ने सुरजीत और देवांक ने रेजा का शिकार कर जयपुर को आलआउट की ओर धकेल दिया। फिर आलआउट लेते हुए पटना ने 21-20 की लीड ले ली। जल्द ही पटना ने लीड 4 की कर ली। इस बीच नीरज ने डू ओर डाई रेड पर अयान का शिकार कर स्कोर 21-24 कर दिया। फिर लकी ने देवांक का भी शिकार कर लिया। अब 10 मिनट बचे थे और पटना 24-22 से आगे थे। ब्रेक के बाद भी पटना ने दो अंक लेकर चार अंक की लीड ले ली। इसी बीच अंकित ने हाई-5 पूरा किया। इस बीच दीपक ने अर्जुन को लपक लिया। अब जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। 12वें असफल टैकल के साथ जयपुर आलआउट हुए और पटना ने 32-24 की लीड ले ली। साथ ही देवांक ने सुपर-10 पूरा किया। इसके बाद पटना ने लगातार दबाव बनाए रखा और जयपुर को 17 मैचों में सातवीं हार को मजबूर किया।