सतना ।जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में अवैध देशी शराब का कारखाना पकड़ा गया है। आबकारी विभाग की टीम ने 66 लीटर से अधिक अवैध देशी शराब और साढ़े 7 कुंतल महुआ लाहन समेत शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली तमाम सामग्री जब्त की है। हालांकि आरोपी गिरफ्त में नहीं आ पाया।
जानकारी के मुताबिक , उचेहरा थाना क्षेत्र के ग्राम इटहा खोखर्रा में अवैध देशी शराब बनाने का कारखाना पकड़ा गया है। आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को खोखर्रा में दबिश देकर इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। यह अवैध कारखाना बहोरी प्रजापति पिता अम्मी प्रजापति (35) निवासी इटहा खोखर्रा चला रहा था। उसने अपने खेत मे ही भट्ठी लगा रखी थी और यहीं कच्चे माल तथा तैयार शराब का भंडारण कर अवैध शराब की बिक्री करता था। आबकारी विभाग के नागौद प्रभारी आशीष वाटिया, आबकारी उप निरीक्षक अजय श्रीवास्तव तथा सुदर्शन पांडे एवं आरक्षक मंगल दीन कोल, अमित सिंह, आशुतोष तिवारी,सुनील पांडेय की टीम ने खेत मे चल रहे शराब के अवैध कारखाने में दबिश देकर महुआ से बनी साढ़े 66 लीटर अवैध शराब तथा 50 डिब्बों में भर कर रखा साढ़े 7 कुंतल फॉर्मेटेड महुआ लाहन जब्त कर लिया।इसके अलावा वहां से तमाम उपकरण एवं सामान भी टीम के हाथ लगा। इस दौरान मौका पा कर आरोपी बहोरी प्रजापति भाग निकला। पूछताछ के दौरान उसके पिता ने स्वीकार किया कि बहोरी पिछले काफी समय से अवैध शराब के निर्माण और बिक्री का कारोबार कर रहा है। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क,च एवं 34 (2), के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।