50 लाख एमडी ड्रग्स के साथ राजस्थान का सप्लायर गिरफ्तार

इंदौर: क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र से 50 लाख एमडी ड्रग्स प्रकरण के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले से दर्ज हैं गंभीर अपराध. क्राईम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी का नाम परवेज (20 वर्ष), पिता गुलाम हुसैन, निवासी ग्राम गंगधार, डग क्षेत्र, जिला झालावाड़ (राजस्थान) है. आरोपी पर पहले से ही बलात्कार जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.

उसे पुलिस रिमांड पर लेकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के नेटवर्क और उसके स्रोतों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है. इस प्रकरण में पहले ही इंदौर निवासी रोशन कुमावत और राजू जाट को गिरफ्तार किया गया था. इनके कब्जे से 105 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी. इनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि ये ड्रग्स राजस्थान के डग क्षेत्र से सप्लायर के जरिए प्राप्त की गई थीं.

Next Post

बागली जनपद कार्यालय सभागार में महिलाओं को उनके अधिकार बताए गए

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बागली: जन साहस संस्था द्वारा संचालित महिला भूमि एवं संपति अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय लीगल कानूनी परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बागली उदय नगर, हाटपिपल्या तहसील से जुड़े 100 से अधिक महिला – […]

You May Like