दुर्ग, 08 दिसम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-1 में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवती समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर है। कार में चार लोग सवार थे।
इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना भट्टी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, मरने वालों की पहचान मरोदा निवासी लुकेंद्र उइके और दीपिका कौर के रूप में हुई है। वहीं, परमवीर सिंह और पूनम कौर गंभीर रूप से जख्मी है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।