भोपाल, 7 दिसंबर. बैरसिया इलाके में शनिवार सुबह खेत पर बोवनी की बात को लेकर आधा दर्जन लोगों ने एक युवक के साथ पहले मारपीट की और जब वह भागने लगा तो पीछे से गोली चला दी. कट्टा से निकली गोली के छर्रे लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम कढ़ैया शाह बरैसिया निवासी रामनिवास मीना (25) खेती किसानी करता है. उसने इस साल दिनेश शर्मा की जमीन बोवनी के लिए ली है. इसके पहले यह जमीन इसी गांव में रहने वाले गुलाब मीना के पास थी, जिस पर वह खेती करता था. शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे रामनिवास खेत पर बोवनी के लिए पहुंचा तो गुलाब मीना खेत लेने की बात को लेकर ऐतराज करने लगा. इसको लेकर उनके बीच विवाद हो गया तो गुलाब ने अपने साथियों हाकम मीना, हल्के मीना, विष्णु मीना, गोलू मीना और बंटी मीना के साथ मिलकर रामनिवास के साथ मारपीट कर दी. जान बचाने के लिए रामनिवास खेत से भागने लगा तो एक व्यक्ति ने उस पर कट्टा से फायर कर दिया, जिससे उसकी पीठ में छर्रे जाकर लगे. गंभीर रूप से घायल रामनिवास को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
You May Like
-
5 months ago
दूषित पेयजल से 60 बीमार, एक की मौत
-
3 months ago
मंडला हाईवे बना अघोषित सब्जी मार्केट
-
6 months ago
3 तहसीलदारों को शोकॉज, 7 पटवारी निलंबित