मोबाइल दुकान में चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर

इंदौर। सांवेर क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने शटर उचकाकर दुकान में घुसकर लाखों रुपये के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस के अनुसार, राजेश शर्मा, निवासी अजनोद रोड, सांवेर, की विश्वकर्मा मोबाइल नामक दुकान में चोरी हुई। चोर दुकान से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन और एलईडी टीवी चुराकर फरार हो गए। चोरी का पता सुबह दुकान मालिक के पहुंचने पर चला। राजेश शर्मा ने तुरंत सांवेर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का मानना है कि चोरों ने पहले दुकान की रेकी की होगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Post

चेम्बर में हत्या कर फेंकी लाश का मामला सुलझा नहीं, फिर हत्या

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक साल पहले एक युवक की हत्या कर उसकी लाश चेम्बर में फेंकी गई थी, यह मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। इस बीच, एक और हत्या का मामला सामने आया […]

You May Like