मिन्स्क, 06 दिसंबर (वार्ता) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि रूस और बेलारूस पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के प्रभाव में कमी लाने की दिशा में संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं।
श्री पुतिन ने यूनियन स्टेट की सुप्रीम स्टेट काउंसिल में कहा कि इसके साथ ही, अवैध पश्चिमी प्रतिबंधों एवं अन्य प्रतिबंधात्मक उपायों से होने वाले नुकसान में कमी लाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि इस वर्ष दोनों देशों के बीच व्यापार 60 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।