‘रूस, बेलारूस पश्चिमी प्रतिबंधों के प्रभाव में कमी लाने की दिशा में काम कर रहे हैं’

मिन्स्क, 06 दिसंबर (वार्ता) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि रूस और बेलारूस पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के प्रभाव में कमी लाने की दिशा में संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं।

श्री पुतिन ने यूनियन स्टेट की सुप्रीम स्टेट काउंसिल में कहा कि इसके साथ ही, अवैध पश्चिमी प्रतिबंधों एवं अन्य प्रतिबंधात्मक उपायों से होने वाले नुकसान में कमी लाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि इस वर्ष दोनों देशों के बीच व्यापार 60 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

Next Post

पावरग्रिड ने आईआईटी रुड़की के साथ उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना के लिए किया समझौता ज्ञापन

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 6 दिसंबर 2024, गुरुग्राम: भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम पावर ग्रिड कॉर्पोरशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने दिनांक 6 दिसंबर 2024 को आईआईटी रुड़की के साथ ₹20.73 करोड़ के कॉर्पोरेट […]

You May Like