छतरपुर, 06 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के धमौरा के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ प्राचार्य की आज एक छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना का आरोपी नाबालिग छात्र बताया गया है, जो घटना के बाद भाग निकला था, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार धमौरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एस के सक्सेना की दिन में स्कूल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उनका शव टॉयलेट में मिला। बताया गया है कि स्कूल के ही बारहवीं कक्षा के एक छात्र ने उन्हें किसी बात पर गोली मार दी। वह उस टॉयलेट से बाहर निकलता हुआ दिखायी दिया, जहां से प्राचार्य का शव मिला।
सूत्रों ने प्रारंभिक पड़ताल के हवाले से कहा कि छात्र ने देशी कट्टे से इस घटना को अंजाम दिया। वह स्कूल में घटना को अंजाम देने के बाद दुपहिया वाहन से भाग निकला था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अगम जैन और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
यह भी बताया गया है कि छात्र अक्सर स्कूल में हरकतें करता था और इस बात पर उसे टोका जाता था। आशंका है कि इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया। हालाकि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से भी पूछताछ हो रही है।