पहले खो-खो विश्व कप के लिये तैयारी पूरी

नई दिल्ली 6 दिसंबर (वार्ता) आगामी 13 जनवरी से शुरु होने वाले खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है।
19 जनवरी तक चलने वाले विश्वकप की तैयारी के लिये भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) दस दिसंबर से 11 जनवरी, 2025 के बीच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा। शिविर में 60 पुरुष और 60 महिला खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
केकेएफआई विश्व स्तरीय तैयारी सुनिश्चित करने के लिए महासंघ कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वह इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को शीर्ष-स्तरीय सुविधाएँ, उच्च-तीव्रता वाले प्रशिक्षण सत्र और रिकवरी प्रोग्राम प्रदान कर रहा है। ट्रेनिंग प्रोग्राम में खिलाड़ियों के परफॉरमेंस और स्वास्थ्य की कंडीशनिंग करने के लिए अत्याधुनिक स्पोर्ट्स साइंस तकनीकों को भी शामिल किया गया है।
यह खिलाड़ियों को शरीर की संरचना, खंडीय मांसपेशियों, आंत की चर्बी और हाइड्रेशन के स्तर पर सटीक डेटा प्रदान करेगा। यह जानकारी कोचों को प्रत्येक एथलीट के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम और डाइट प्लांस तैयार करने में सक्षम बनाएगी।

Next Post

मैक्रों आने वाले दिनों में करेंगे नए फ्रांसीसी प्रधानमंत्री का नाम घोषित

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस 06 दिसंबर (वार्ता) फ्रांस संसद में अविश्वास मत के बाद मिशेल बार्नियर के इस्तीफा देने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि वह आने वाले दिनों में एक नए प्रधानमंत्री की घोषणा करेंगे। […]

You May Like