मारूति की कारें जनवरी में हो जायेंगी चार प्रतिशत तक महंगी

नयी दिल्ली 06 दिसंबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी कारों की कीमतों में जनवरी में चार प्रतिशत की बढोतरी करने की घोषणा की है।

 

कंपनी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों के कारण यह बढोतरी करनी पड़ रही है। उसने कहा कि यह वृद्धि चार प्रतिशत तक हो सकती है। हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलित करने और प्रभाव को कम करने का प्रयास करती है लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

 

उल्लेखनीय है कि अधिकांश यात्री वाहन कंपनियों ने जनवरी से कीमतें बढ़ाने जा रही है।

Next Post

गारंटी मुक्त कृषि ऋण की सीमा हुयी दो लाख रुपये

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 06 दिसंबर (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने गारंटी मुक्त कृषि की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का निर्णय लिया है।   रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति […]

You May Like