महापौर द्वारा आयरन स्क्रैप से बना सांची स्तूप का दक्षिण द्वार की प्रतिकृति का लोकार्पण
15 फ़ीट ऊँचा 10 फ़ीट चौड़ा एवं 1.6 फ़ीट मोटा स्ट्रक्चर
गीता भवन मंदिर स्थित प्रवेश द्वार का निरीक्षण
इंदौर :संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अंबेडकर चौक गीता भवन चौराहा पर स्थित प्रतिमा पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव विधायक श्री महेंद्र हार्डिया द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री भार्गव द्वारा आयरन स्क्रैप से बना सांची स्तूप का दक्षिण द्वार की प्रतिकृति का लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात महापौर श्री भार्गव द्वारा गीता भवन मंदिर के पास निर्माण दिन प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया, पार्षद श्री विजय लक्ष्मी अनिल गौहर, श्री महेश बसवाल एवं बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया की आयरन स्क्रैप से इंदौर के विश्राम बाग में अयोध्या के राम मंदिर की रेप्लिका पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी है साथ ही अन्य आयरन स्ट्रक्चर भी मन मोह रहे है ।विदित हो कि सांची स्तूप का यह स्ट्रक्चर शहर के गीता भवन चौराहे स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समीप प्रवेश द्वार के तौर पर साँची स्तूप का दक्षिण द्वारा लोहे की कबाड़ के द्वारा बनाया गया है।
किन चीजों से बनाया जा रहा है स्ट्रक्चर
सांची स्तूप के दक्षिण द्वार की रेप्लिका मेटल शीट, लोहे के पाइप, मोटरसाइकल की चेन, गियर पार्ट्स, नट बोल्ट, पुराने वाहनों के पार्ट्स, पुरानी वील चेयर एवं अन्य आयरन स्क्रैप मटेरियल आदि
किस आकार है स्ट्रक्चर
सांची स्तूप स्ट्रक्चर ख़राब लोहे से 15 फ़ीट ऊँचा 10 फ़ीट चौड़ा एवं 1.6 फ़ीट मोटा तकरीबन 1 टन लोहे के कबाड़ से बना कर तैयार किया गया है