जीरन। नगर से एक किमी दूर हर्कियाखाल रोड पर नीलगाय आने से दूध की सप्लाई कर लौट रहा कंटेनर क्रमांक आरजे 09 जीसी 7152 दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे में चालक व क्लीनर को मामूली चोट आई है। चालक ने बताया कि प्रतापगढ़ में दूध की सप्लाई कर कोटा जा रहा था। इस दौरान सुबह 4.30 बजे नीलगाय का झुंड आ गया, कंटेनर साइड में लिया तो पेड़ से टकरा कर खाई में गिर गया। हर्कियाखाल-नीमच रोड पर पेट्रोल पंप से आगे नीलगाय आने से कंटेनर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिससे पूरा कंटेनर चकनाचूर हो गया। कंटेनर कमलेश प्रजापत (30) निवासी भैंसरोडगढ़ जिला चित्तौडगढ़ चला रहा था। उसके साथ सहयोगी प्रेम राज भी बैठा हुआ था।
You May Like
-
7 months ago
अयोध्या राम मंदिर के बाद अब मथुरा की बारी : धामी
-
1 month ago
कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक