आयरलैंड की महिला टीम ने बंगलादेश को 12 रन से हराया

सिलहट 05 दिसंबर (वार्ता) कप्तान गैबी लुईस (60),ली पॉल (नाबाद 79) की शानदार पारियों के बाद ऑर्ला प्रेंडरगस्ट और आर्लीन केली (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड की महिला टीम ने गुरुवार को पहले टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को 12 रनों से शिकस्त दी।

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश के लिए दिलारा अख्तर और शोभना मोस्तारी की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। 12वें ओवर में ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने शोभना मोस्तारी (46) को आउट कर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। 14वें ओवर मे आर्लीन केली ने कप्तान निगार सुल्ताना (चार) को अपना शिकार बनाया। इसी ओवर में केली ने दिलारा अख्तर (49) को भी आउट कर दिया। एमी मग्वायर की गेंद पर एमी हंटर ने ताज नेहर (19) को स्टंप कर पवेलियन भेज दिया। 17 ओवर में बंगलादेश के पांच विकेट पर 152 रन थे, लेकिन आयरलैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बंगलादेश को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 157 के स्कोर पर रोक कर मुकाबला 12 रनों से जीत लिया।

आयरलैंड की ओर से ऑर्ला प्रेंडरगस्ट और आर्लीन केली ने तीन-तीन विकेट लिये। एमी मग्वायर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां आयरलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में जहांआरा आलम ने एमी हंटर (10) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान गैबी लुईस और ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने पारी संभालने का प्रयास किया। सातवें ओवर में जन्नतउल फरदूस ने ऑर्ला प्रेंडरगस्ट (11) को बोल्ड कर बंगलादेश को दूसरी सफलता दिलाई। गैबी लुईस और ली पॉल के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। फरीह तृस्ना ने गैबी लुईस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। गैबी लुईस ने 42 गेंदों में 60 रन बनाये। ली पॉल ने 42 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 79) रन बनाये। आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया।

बंगलादेश की ओर से जहांआरा आलम, फरीह तृस्ना,जन्नतउल फरदूस और नाहिदा अख्तर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

Next Post

बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 18 यात्री घायल

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी, भोपाल 05 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सीमा ग्रामीण थाना क्षेत्र में आज एक निजी यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते 18 यात्री घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार आगरा मुंबई राष्ट्रीय […]

You May Like