जनता की मांग पर मौके पर ही आयुक्त ने स्वीकृत किये निर्माण कार्य

नवभारत न्यूज

रीवा, 5 दिसम्बर, नगर पालिक निगम रीवा के जोन क्र. 4 वार्ड 27 पुराना पुलिस चैकी भवन बिछिया रीवा में जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया. जहा समस्याओ का निराकरण किया गया.

शिविर में निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा आम जनता की मॉग पर तत्काल 3 निर्माण कार्यो को स्वीकृत दी गई. शिविर में पहुॅचे लोगो की मॉग पर निगमायुक्त द्वारा सिंधी धर्मशाला के बगल में नाली, चैरसिया नर्सिंग होम के पास पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई एवं अन्य मॉग पर स्वीकृती प्रदान करते हुये मौके पर मौजूद उपयंत्रियों को स्टीमेंट बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा शिविर में आये लोगो की समस्याओं सुना एवं निराकृत किये जाने के निर्देश दिए गये. निगमायुक्त ने शिविर में तैनात कर्मचारियों से आयुष्मान कार्ड एवं अन्य मूलभूत योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि शिविर में आने वाले सभी लोगो की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाय. उक्त शिविर मे 21 आयुष्मान कार्ड, 13 केवाईसी, 16 पथ विक्रेताओं के पंजीयन किये गये. शिविर के दौरान ही नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने पहुॅचकर लोगो की समस्याओं को जाना एवं निराकृत किये जाने की बात कही. इस दौरान वार्ड 27 पार्षद मनीष नामदेव, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, उपायुक्त दीपक पटेल आदि मौजूद रहे.

Next Post

शाह की निगरानी में दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं : आप

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 05 दिसंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली की सुरक्षा से निपटने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी […]

You May Like