जबलपुर: घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करने वाले चाट दुकान संचालक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि नगर पालिका मार्केट दुकान न. 9 के सामने चाट दुकान का संचालक घरेलू गैस सिलेण्डर को लापरवाही पूर्वक चूल्हा भट्टी में लगाकर का व्यवसायिक उपयोग करते हुये चाट बनाकर विक्रय कर व्यवसायिक लाभ अर्जित करते हुये.
मिला दुकान संचालक आनंद जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी गुरूनानक वार्ड पनागर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 2 घरेलू सिलेण्डर, 1 गैस चूल्हा भट्टी, एवं चाट विक्रय से अर्जित रकम 750 रूपये जप्त किये गये।