आखिरकार चालू हुआ प्लेटफार्म क्र 6 का एस्केलेटर

भारी भरकम सामान चढ़ाने से मिलेगी निजात

खबर का असर

जबलपुर: जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अलग-अलग जगह लगे एस्केलेटर सोमवार को मरम्मत के बाद आम जनता के लिए चालू कर दिए गए। बता दें कि प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर यात्रियों के आने-जाने के लिए लगाए गए एस्केलेटर पिछले काफी समय से बंद पड़े हुए थे। जिसके चलते यात्रियों को अपना भारी भरकम सामान सीढ़ियों पर उठाकर जाना आना पड़ता था। जिस पर प्रकाश डालते हुए नवभारत ने 29 नवंबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की और खबर पर संज्ञान लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने बंद पड़े एस्केलेटर को मरम्मत करवा कर आम यात्रियों के लिए चालू किया गया। अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि जनहित के लिए जो भी सुविधा जरूरी होगी उन्हें स्थापित या दुरुस्त कर उपयोग में लाया जाएगा।

परिसर में असामाजिक तत्वों का डेरा
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 6 पर जगह-जगह असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। इन तत्वों द्वारा स्टेशन परिसर में धूम्रपान एवं अन्य प्रतिबंधित नशे भी किये जा रहे हैं। यह असामाजिक तत्व ट्रेनों के आने एवं जाने के समय सक्रिय होकर आम यात्रियों से भिक्षा भी मांगते दिखाई देते हैं। ऐसे लोगों का स्टेशन परिसर में मौजूद रहना सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है। कल को इन तत्वों द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

Next Post

मुरूम खनिज का अवैध परिवहन करते दो डंपर जप्त

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: खनिज अमले द्वारा   अंधमूक बाईपास और पाटन बायपास में खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान दो डंपर मुरूम का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर सुरक्षार्थ समीपस्थ पुलिस थाना […]

You May Like