बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार के खिलाफ इंदौर में जनता सड़कों पर

आक्रोशित लोगों ने सकल हिंदू समाज की रक्षा मुद्दा उठाया
करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग जुटे, सभी बाजार आधा दिन रहे बंद

इंदौर:आरएसएस के आह्वान पर आज इंदौर में बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की घटनाओं को लेकर भारी जनसैलाब सड़कों पर उतरा. शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित लाल बाग मैदान पर सुबह से ही हिंदू धर्म के लोग जुटना शुरू हो गए थे. करीब साढ़े दस बजे तक तो पूरा मैदान जनता से भर चुका था. स्थिति यह थी कि मैदान में पांव रखने की जगह भी नहीं बची थी.सुबह नौ बजे महापौर, भाजपा के विधायक गण, मंत्री, पूर्व मंत्री, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक और आर्थिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का हुजूम एक एक कर आने लगा. देखत ही देखते भीड़, जन सैलाब में बदल गई. ध्यान रहे कि हिंदुओं पर बंगलादेश में भारी अत्याचार, धर्म स्थलों पर तोड़फोड़, आगजनी, संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

उक्त घटनाओं के वीडियो और फोटो दिल दहलाने वाले आ रहे हैं. उससे हिंदू समाज में आक्रोश पैदा हो गया. आरएसएस के आह्वान पर आज उक्त आक्रोश , जन आक्रोश में तब्दील होकर सड़क पर नजर आया. रैली समापन के पूर्व कलेक्टर अशीष सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदू धर्म की रक्षा, धर्म स्थलों पर तोड़फोड़ में रोक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ और मानवाधिकार से जुड़ी संस्थाओं से बगलादेश सरकार पर दबाव बनाने और हिंदुओं समाज की सुरक्षा, अत्याचारों की गहन और निष्पक्ष जांच, सरकार और दोषियों पर कारवाई के साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो जैसे मुद्दों की मांग रखी गई है. आरएसएस के रैली प्रमुख  पंकज पंवार ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार सहन नहीं करेंगे. राष्ट्रपति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र संघ के हस्तक्षेप बिना नहीं रुकेगा.
मानव अधिकार संगठन चुप क्योंः महापौर
जन आक्रोश रैली में आज सबसे आक्रामक अंदाज महापौर पुष्यमित्र भार्गव का देखने में आया. उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि मानव अधिकार संगठन और अन्य को अखलाक का अत्याचार दिख जाता है और उसके समर्थन में खड़े हो जाते है. आज बांग्लादेश में हिन्दू धर्म और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले और धर्म स्थलों के साथ निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले नजर नहीं आ रहे है? मानव अधिकार संगठन अब चुप क्यों है? हिंदुओं के पक्ष में आवाज क्यों नहीं उठा रहे है? आज सकल हिंदू समाज एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई की मांग करता है. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए एकजुट है. हम संयुक्त राष्ट्र संघ से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करता है.

सरकार को हर कदम उठाना चाहिए
पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि हिंदू समाज पर हमला करने वालो की ईट से ईट बजा देंगे. सरकार को इस मामले में हिंदुओ की रक्षा के लिए हर कदम उठाने चाहिए. आज का जन सैलाब आक्रोशित हो गया तो जड़ से उखाड़ फैकेंगे, फिर कोई देश हो, या समाज. सबको भुगतान करना पढ़ेगा.

जन मुद्दा बन गया
विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ है. यह मुद्दा आज जन मुद्दा हो गया है. आगे संगठन की दिशा निर्देश मिलने पर कदम उठाएं जाएंगे.

एकजुट होकर हिंदुओं की रक्षा करना होगीः विजयवर्गीय
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शहर से बाहर होने कारण उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू धर्म स्थलों तोड़े जा रहे है, महिलाओं से बलात्कार और अत्याचार हो रहे है। बगलदेश में जेहादियों और तालिबानी संस्कृति के खिलाफ एकजुट होकर हिंदुओ की रक्षा करनी होगी. विश्व स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ दबाव बनाकर कारवाई की मांग के लिए इंदौर में एकत्र होना है.

अत्याचार बर्दाश्त नहीं
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि बंगलादेश में हिंदुओ पर हो रहा अत्याचार बर्दाश्त नहीं है. इसके खिलाफ आज इंदौर में जनसैलाब सड़क पर है। हम सदा बगलादेश के हिंदू भाइयों के साथ है.

Next Post

वन मंत्रालय के लिए मारामारी

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत वन मंत्री के रूप में चुनाव लड़े रामनिवास रावत के हार के बाद वन जैसा मलाईदार विभाग लेने के लिए मंत्रियों में होड़ मच गई है. खासतौर पर विंध्य, बघेलखंड और महाकौशल के मंत्री इस विभाग […]

You May Like